भागलपुर, 29 सितंबर 2025।शहर में विकास कार्यों की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा ने सोमवार को वार्ड नंबर 35, वार्ड नंबर 22 और वार्ड नंबर 11 में सड़कों, नालों और सामुदायिक भवन का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस दौरान स्थानीय लोग और कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
वार्ड 35: सड़क और नाले का उद्घाटन
दिन के 1:30 बजे विधायक अजीत शर्मा ने वार्ड संख्या 35 के नेक शाह दरगाह लेन में मोती महल से चुन्ना सिंह के घर तक सड़क और नाला निर्माण कार्य (लागत 14,47,400 रुपये) का उद्घाटन किया।
इस मौके पर वार्ड पार्षद उमेश मंडल, समाजसेवी गुड्डू पांडेय, हृषिकेश कुमार, संजीव पांडेय, संजय पांडेय, चंद्रशेखर पाण्डेय, चंदन शाह सहित स्थानीय लोग और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
लोगों ने इस कार्य के लिए विधायक अजीत शर्मा को धन्यवाद दिया और कहा कि लंबे समय से इलाके की यह बड़ी जरूरत थी।
वार्ड 22: सामुदायिक भवन का शिलान्यास
इसके बाद 3 बजे, वार्ड संख्या 22 के कोयला घाट मोहल्ले में नगर निगम शौचालय के पास सामुदायिक भवन निर्माण (लागत 9,99,600 रुपये) का शिलान्यास किया गया।
इस दौरान वार्ड 22 से जुड़े प्रमोद यादव, पीयूष यादव, दिनेश मंडल, संभु मंडल, गुड्डू शर्मा, मंटू यादव, नीतीश यादव सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
स्थानीय निवासियों ने कहा कि सामुदायिक भवन से मोहल्ले में सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए एक स्थायी जगह मिलेगी।
वार्ड 11: सड़क और नाले का शिलान्यास
शाम 4 बजे विधायक अजीत शर्मा वार्ड संख्या 11 पहुंचे। यहां मनी मंडल लेन में ईमली गाछ से नत्थू मंडल के घर तक सड़क और नाला निर्माण कार्य (लागत 11,05,200 रुपये) का शिलान्यास किया गया।
इस मौके पर वार्ड पार्षद सविता देवी, पार्षद प्रतिनिधि अमरकांत मंडल, तपेश्वर मंडल, संजय सिंह, फंटूश कुमार, सोनू कुमार, दीपक कुमार सहित कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
लोगों ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस काम से मोहल्ले की लंबे समय से चली आ रही समस्या दूर होगी।
जनता में खुशी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह
लगातार विकास कार्यों से स्थानीय लोगों में खुशी है। हर वार्ड में मौजूद नागरिकों ने विधायक का धन्यवाद किया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसे पार्टी की उपलब्धि बताया।
लोगों ने कहा कि अजीत शर्मा की पहल से इलाके का बुनियादी ढांचा मजबूत हो रहा है और सड़क, नाला एवं सामुदायिक भवन जैसे काम आम जनता को राहत देंगे।


