WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 20250929 WA0055

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को राजधानी पटना स्थित 1 अणे मार्ग परिसर के ‘संकल्प’ से रिमोट के जरिए 11,921 करोड़ रुपये की लागत वाली 20,658 योजनाओं का शिलान्यास, कार्यारंभ और उद्घाटन किया। इनमें 7,805 करोड़ रुपये की 16,065 योजनाओं का शिलान्यास/कार्यारंभ और 4,116 करोड़ रुपये की 4,593 योजनाओं का उद्घाटन शामिल है।

भवन निर्माण से लेकर स्वास्थ्य तक, कई विभागों की योजनाएं

कार्यक्रम के दौरान भवन निर्माण विभाग और बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा संचालित 997 करोड़ रुपये की लागत वाली 97 योजनाओं का शिलान्यास/कार्यारंभ और 2,467 करोड़ रुपये की 137 योजनाओं का उद्घाटन किया गया। ये योजनाएं शिक्षा, पशु एवं मत्स्य संसाधन, समाज कल्याण, परिवहन, अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक कल्याण, खेल, श्रम, राजस्व, भूमि सुधार, संस्कृति, आपदा प्रबंधन और कृषि समेत कई विभागों से जुड़ी हैं।

हर घर जल और स्वास्थ्य सेवाओं पर जोर

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ने 5,190 करोड़ रुपये की लागत से 15,670 पेयजल योजनाओं का शिलान्यास/कार्यारंभ किया और 1,377 करोड़ रुपये की लागत से 4,312 योजनाओं का उद्घाटन किया।
स्वास्थ्य विभाग ने 1,121 करोड़ रुपये की लागत से क्रिटिकल केयर ब्लॉक, अनुमंडलीय अस्पताल, औषधि भंडार गृह और स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण से जुड़ी 281 योजनाओं का शिलान्यास/कार्यारंभ और 272 करोड़ रुपये की लागत से 144 योजनाओं का उद्घाटन किया।

पर्यटन और सिंचाई परियोजनाओं को भी मिला बढ़ावा

पर्यटन विभाग ने 497 करोड़ रुपये की लागत से 17 नई योजनाओं का शिलान्यास किया। वहीं, लघु जल संसाधन विभाग के तहत मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना के 13,716 लाभार्थियों को 81.29 करोड़ रुपये की राशि सीधे खातों में डीबीटी के माध्यम से दी गई।

मुख्यमंत्री बोले – “लोगों का जीवन-स्तर होगा बेहतर”

इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “आज जिन योजनाओं का शिलान्यास, कार्यारंभ और उद्घाटन किया गया है, वे राज्य के विकास को नई गति और दिशा देंगे। इनसे जनता को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और उनके जीवन-स्तर में सुधार होगा।”

कार्यक्रम में शामिल दिग्गज

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज समेत कई मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, विकास आयुक्त डॉ. एस. सिद्धार्थ, भवन निर्माण विभाग के सचिव सह मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, स्वास्थ्य एवं पर्यटन विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल और अन्य अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कई विभागों के मंत्री और अधिकारी जुड़े रहे।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें