कटिहार। कटिहार जिला पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 27 सितंबर 2025 को हत्या की सुपारी मामले में तीन अपराधकर्मियों और उनके मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई दुर्गाघाट इलाके में हुई, जहां अपराधकर्मी मोटरसाइकिल और नाव के माध्यम से हत्या की योजना बना रहे थे।
सूचना के अनुसार, शुभम कुमार (19), साजीद अंसारी (19) और मो. आजम अंसारी (20) आजमनगर से महानंदा नदी होकर दुर्गाघाट से ग्राम बौना की ओर जा रहे थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान साजीद अंसारी के कमर से 01 देशी कट्टा और 01 जिंदा कारतूस तथा आजम अंसारी के बैग से 01 देशी पिस्टल और 04 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
गहन पूछताछ में खुलासा हुआ कि तीनों अपराधकर्मियों ने मो. फिरोज अंसारी उर्फ सद्दाम से पैसे लेकर उसके पिता की हत्या करने की सुपारी ली थी। आरोपियों ने बताया कि मो. फिरोज अंसारी का अपने परिवार से प्रेम विवाह को लेकर विवाद था और उसे घर व जमीन-जायदाद से बेदखल किया गया था।
पुलिस ने तीनों अपराधकर्मियों की निशानदेही पर मुख्य साजिशकर्ता मो. फिरोज अंसारी उर्फ सद्दाम (28) को भी गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त:
- शुभम कुमार, पिता पंचानंद साह, स. बैना, थाना प्राणपुर, जिला कटिहार
- साजीद अंसारी, पिता जुद्दीन अंसारी, स. खानगामा, थाना आजमनगर, जिला कटिहार
- मो. आजम अंसारी, पिता शोयेब अंसारी, स. खानगामा, थाना आजमनगर, जिला कटिहार
- मो. फिरोज अंसारी उर्फ सद्दाम, पिता मकबुल अंसारी, स. रामपाडा, थाना नगर, जिला कटिहार
बरामद सामान:
- देशी पिस्टल: 01
- देशी कट्टा: 01
- जिंदा कारतूस: 05
- मोबाइल: 04
- मोटरसाइकिल: 01
पुलिस ने बताया कि मामला प्राणपुर थाना कांड संख्या 226/25 के तहत दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।


