WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
20250929 095441

वैशाली। सराय थाना पुलिस और पटना एयरपोर्ट थाना की संयुक्त कार्रवाई में 26 सितंबर 2025 को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई थाना कांड संख्‍या 229/25 के तहत की गई।

सूचना के अनुसार, शिवम कुमार के घर पर तलाशी ली गई, जहां उनके पिता द्वारा सामान छुपाने का प्रयास किया गया। तलाशी के दौरान पुलिस को 01 पिस्टल, 01 काले रंग का रायफल जैसा हथियार, 01 देशी बंदुक/एयर गन और कुल 5 लाख 2 हजार रुपए नगद बरामद हुए। बरामद सभी सामान के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।

इस मामले में सराय थाना कांड संख्या 251/25 दिनांक 27.09.2025 के तहत धारा 25(1-ब)ए/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत अभियुक्त संतोष कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया गया और न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:

  • नाम: संतोष कुमार शर्मा
  • पिता का नाम: धर्मदेव शर्मा
  • पता: सिसौनी प्रबोधी, थाना-सराय, जिला-वैशाली

बरामदगी:

  • पिस्टल: 01
  • काले रंग का रायफल जैसा हथियार: 01
  • देशी बंदुक/एयर गन: 01
  • नगद: 5,02,000 रुपए

पुलिस ने बताया कि कार्रवाई का उद्देश्य अवैध हथियार और संदिग्ध वित्तीय लेन-देन को रोकना है। मामले की आगे की जांच जारी है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें