भागलपुर के लोदीपुर में युवक की पीट-पीटकर हत्या, परिजनों ने गांव के चार लोगों पर लगाए आरोप; इलाज में लापरवाही का भी दावा

भागलपुर (लोदीपुर)। श्रीरामपुर डीह गांव में रविवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक को कुछ लोगों ने मिलकर बेरहमी से पीट दिया, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान भैरव मंडल (उम्र लगभग 30 वर्ष) के रूप में की गई है, जो दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।

सुबह अधमरी हालत में मिला, अस्पताल में नहीं मिला समय पर इलाज

मृतक के भाई भोला मंडल ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 6 बजे घटना की सूचना मिली। जब वे घटनास्थल पर पहुँचे, तो उनका भाई गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा था। तत्काल 112 पुलिस टीम को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुँचकर घायल भैरव को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया।

भोला मंडल का आरोप है कि अस्पताल में करीब दो घंटे तक कोई इलाज शुरू नहीं हुआ। उनका दावा है कि

“अगर समय पर इलाज मिलता, तो शायद मेरे भाई की जान बच सकती थी।”

पहले भी होते रहे हैं विवाद, चार लोगों पर हत्या का आरोप

परिजनों ने दावा किया कि भैरव मंडल के साथ गांव में पहले भी कई बार झगड़े हो चुके थे। पिछले कुछ महीनों में 6–7 बार मारपीट की घटनाएं हो चुकी थीं।
भोला मंडल ने साफ तौर पर बंधु मंडल, बबलू मंडल, सुरू मंडल और नूपुर मंडल पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि

“ये चारों बार-बार विवाद करते थे और अंततः मेरे भाई को पीट-पीटकर मार डाला।”

भैरव मंडल चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था और पूरे परिवार का मुख्य सहारा था। उसकी मौत से परिवार पूरी तरह टूट चुका है और पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है।

पुलिस कर रही मामले की जांच, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

घटना की सूचना मिलते ही लोदीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी ने कहा,

“परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है। दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।”

पुलिस द्वारा नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं, ग्रामीणों की मांग है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading