भागलपुर। भागलपुर जिला एनडीए परिवार द्वारा रविवार को गोनू बाबा धाम, साई विहार फेज-7 में एक भव्य फलाहार पार्टी सह भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व महानगर के पूर्व जदयू अध्यक्ष सड्डू साई ने किया। यह आयोजन धार्मिक आस्था, सामाजिक समरसता और संगठनात्मक एकता का प्रतीक बनकर सामने आया।
धार्मिक और सांस्कृतिक एकता का संदेश
कार्यक्रम के दौरान सड्डू साई ने कहा कि
“इस आयोजन का उद्देश्य समाज में धार्मिक एवं सांस्कृतिक एकता को सुदृढ़ करना, कार्यकर्ताओं के बीच आपसी संवाद को प्रोत्साहित करना तथा सामूहिक सहभागिता के जरिए सामाजिक सरोकारों को आगे बढ़ाना है।”
भजन संध्या में भाग लेने वाले लोगों ने बताया कि यह आयोजन केवल धार्मिक कार्यक्रम नहीं बल्कि एनडीए परिवार के आपसी समन्वय, सौहार्द और संगठनात्मक ताकत का प्रदर्शन भी है।
भजन मंडलियों ने बाँधा समां, फलाहार में दिखी आत्मीयता
कार्यक्रम में कई प्रख्यात भजन मंडलों द्वारा एक से बढ़कर एक भक्ति संगीत की प्रस्तुति दी गई। उनके मधुर स्वर और भक्ति रस में डूबे हुए गीतों ने श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। भजन के साथ-साथ आयोजित फलाहार पार्टी में सभी आमंत्रित अतिथियों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया।
फलाहार के दौरान उपस्थितजनों के बीच भाईचारे, आत्मीयता और पारिवारिक वातावरण का अनूठा संगम देखने को मिला। लोगों ने एक-दूसरे से खुलकर संवाद किया और सामूहिक सहभागिता की भावना का परिचय दिया।
सभी घटक दलों की उपस्थिति, दिखा एनडीए का एकजुट चेहरा
इस कार्यक्रम में एनडीए के सभी घटक दलों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा अनेक सम्मानित अतिथिगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने आयोजन की सराहना की और भविष्य में ऐसे आयोजनों को नियमित रूप से करने की इच्छा जताई।