पटना। जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने शनिवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजद, तेजस्वी यादव और विधायक मंटू तिवारी पर जमकर निशाना साधा।
जब उनसे पूछा गया कि उनके बैनर-पोस्टर में पिता लालू प्रसाद यादव और मां राबड़ी देवी की तस्वीर क्यों नहीं होती, तो तेज प्रताप ने दो टूक कहा, “लालू यादव और राबड़ी देवी राष्ट्रीय जनता दल के नेता हैं, जनशक्ति जनता दल के नहीं। इसलिए हमारे बैनर पर उनका फोटो क्यों रहेगा? वो हमारे दिल में रहते हैं।”
तेज प्रताप ने छोटे भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि पटना में कई जगहों पर तेजस्वी यादव के पोस्टर लगे हैं, जिनमें लालू-राबड़ी की तस्वीर नहीं दिख रही। उस पर सवाल क्यों नहीं उठता?
इसके साथ ही तेज प्रताप ने राजद विधायक और पूर्व मंत्री शिवानंद तिवारी के बेटे मंटू तिवारी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “मंटू तिवारी के बारे में कौन नहीं जानता है? अगर वो हमारे ऊपर हमला कर रहे हैं तो यह ठीक नहीं होगा।”
नीतीश कुमार सरकार को भी घेरते हुए तेज प्रताप बोले कि चुनाव को देखते हुए एनडीए महिलाओं के खाते में पैसे भेज रही है। “देखना होगा कि चुनाव खत्म होने के बाद ये सरकार महिलाओं के लिए कितना काम करती है।”
तेज प्रताप ने साफ किया कि जनशक्ति जनता दल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, यह पार्टी आगे तय करेगी। जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव आज अपने पुराने विधानसभा क्षेत्र महुआ के दौरे पर हैं और उन्होंने पहले ही साफ कर दिया है कि 2025 का चुनाव वह महुआ विधानसभा सीट से ही लड़ेंगे।


