WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 20250928 WA0000

भागलपुर। जिले के सुल्तानगंज प्रखंड अंतर्गत मिरहट्टी पंचायत में शनिवार को नया स्वास्थ्य भवन जनता को समर्पित किया गया। इसका उद्घाटन जिला परिषद सदस्य अरुण कुमार दास ने फीता काटकर किया।

उद्घाटन अवसर पर मीडिया से बात करते हुए अरुण कुमार दास ने कहा कि लंबे समय से पंचायतवासियों को प्रसव और प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं में भारी कठिनाई होती थी। लोगों को दो किलोमीटर दूर शहर तक जाना पड़ता था। लेकिन अब मिरहट्टी, कसमाबाद, शाहाबाद और गंगटी समेत आसपास के ग्रामीणों को यही पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी।

उन्होंने आगे कहा कि यदि असियाचक और करहरिया पंचायत में उपयुक्त जमीन उपलब्ध कराई जाती है, तो वहां भी स्वास्थ्य केंद्र खोलने की दिशा में पहल की जाएगी।

इस मौके पर पंचायत के मुखिया अशोक यादव ने अरुण कुमार दास की पहल की सराहना करते हुए कहा कि स्वास्थ्य भवन खुलने से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में अरुण दास को विधायक बनाने की अपील भी की।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे, जिनमें सदानंद यादव, रामजी यादव, विजय रविदास, रविन्द्र यादव, पंकज यादव, मदन मंडल, श्याम मंडल और लक्ष्मी मंडल प्रमुख रूप से शामिल थे।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें