शनिवार शाम को संभालेंगे पदभार, छात्रों की समस्याओं के समाधान पर रहेगा विशेष फोकस
भागलपुर, 27 सितंबर 2025।भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (बीसीई) को नया नेतृत्व मिलने जा रहा है। नवनियुक्त प्राचार्य डॉ. राजू मूलचंदजी तुगनायत शनिवार की शाम अपना योगदान देंगे। पदभार संभालने से पूर्व उन्होंने कॉलेज के भविष्य और छात्रों की उम्मीदों को लेकर अपना विज़न साझा किया।
हिन्दुस्तान से विशेष बातचीत में डॉ. तुगनायत ने कहा कि “बीसीई की जो ऐतिहासिक प्रतिष्ठा है, उसे और आगे बढ़ाना मेरी प्राथमिकता होगी। कॉलेज विद्यार्थियों से ही है और उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।”
उन्होंने साफ किया कि कॉलेज प्रशासन और छात्रों के बीच तालमेल को मजबूत बनाने के लिए टीम वर्क को अपनाया जाएगा। हाल के दिनों में कॉलेज में घटी घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अब समय है उन विवादों को पीछे छोड़कर सकारात्मक माहौल में आगे बढ़ने का।
डॉ. तुगनायत ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में नवाचार (Innovation) और क्रिएटिव गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि बीसीई के छात्र न सिर्फ अकादमिक बल्कि शोध और नई तकनीक के क्षेत्र में भी अपनी पहचान बना सकें।


