फ्लाईओवर के नीचे हरियाली, अतिक्रमण हटाकर सौंदर्यीकरण का नया मॉडल
पटना, 16 सितंबर।बढ़ते ट्रैफिक और वायु प्रदूषण से जूझ रहे पटना शहर में पार्क प्रमंडल ने एक अभिनव पहल शुरू की है। शहर के फ्लाईओवरों के नीचे खाली पड़े स्थानों को हरित क्षेत्र में बदलकर न केवल सौंदर्यीकरण किया गया, बल्कि वायु गुणवत्ता सुधार की दिशा में भी ठोस कदम उठाया गया है।
2024-25 में लगे 1.99 लाख पौधे
वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 के दौरान पटना पार्क प्रमंडल ने कुल 1,99,466 पौधों का वृक्षारोपण और रखरखाव किया है। यह प्रयास पटना स्मार्ट सिटी योजना के तहत लागू किया गया है।
किन-किन जगहों पर हुआ काम
फ्लाईओवरों के नीचे हरित क्षेत्र और सौंदर्यीकरण कार्य चिरैयाटांड़ चौराहा से जीपीओ गोलंबर, वीरचंद पटेल पथ, आर ब्लॉक, बेली रोड, पटेल चौक से हार्डिंग रोड, सरपेन्टाइन नाला, दीघा गोलंबर और कदंबकुआ समेत कई स्थानों पर किया गया।
👉 इन जगहों पर पहले अतिक्रमण और गंदगी की समस्या रहती थी, जिसे अब दूर कर हरियाली से सजाया गया है।
विशेष तकनीक का इस्तेमाल
- फ्लाईओवर के नीचे सूर्य की रोशनी पहुँचाने के लिए मिट्टी भराई और घेरान निर्माण किया गया।
- विशेष लैंडस्केपिंग तकनीकों से पौधों को पनपने योग्य माहौल दिया गया।
- लगातार रख-रखाव और निगरानी की व्यवस्था भी की गई है।
पर्यावरण और सौंदर्य दोनों का लाभ
इस पहल से न केवल वायु गुणवत्ता में सुधार होगा बल्कि पटना शहर का सौंदर्यीकरण भी बढ़ेगा। लोग अब फ्लाईओवरों के नीचे हरियाली और स्वच्छ वातावरण देख पाएंगे, जो पहले केवल यातायात और गंदगी का प्रतीक थे।


