गंभीर हालत में पीड़ित छात्र पटना रेफर, कॉलेज प्रशासन की चुप्पी पर उठ रहे सवाल
भागलपुर, 16 सितंबर।भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से शुक्रवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। हॉस्टल नंबर चार के गेट पर करीब दर्जनभर छात्रों ने एक छात्र को घेरकर लाठी-डंडों और हॉकी स्टिक से बेरहमी से पिटाई कर दी। यह पूरा घटनाक्रम कॉलेज परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कैसे हुई घटना?
फुटेज में पीड़ित छात्र आयुष राज पांडेय अपनी बाइक पर बैठे दिखते हैं। तभी अचानक 10-12 छात्र उन्हें चारों ओर से घेर लेते हैं। पहले थोड़ी बहस होती है और फिर एक आरोपी आयुष के चेहरे पर वार करता है। इसके बाद दर्जनभर छात्र लाठी और हॉकी स्टिक से ताबड़तोड़ हमला कर देते हैं।
हमले में आयुष बाइक समेत गिर जाते हैं, लेकिन उन पर लगातार प्रहार होता रहता है। फुटेज में साफ दिखाई देता है कि आयुष बेहोश होकर फर्श पर गिरते हैं, इसके बावजूद हमला रुकता नहीं है। यहां तक कि एक आरोपी उन्हें सीधा कर फिर से लाठी से प्रहार करता है।
छात्र की हालत गंभीर
हमले में गंभीर रूप से घायल आयुष को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है। फिलहाल वे जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।
प्राथमिकी दर्ज, प्रशासन पर सवाल
घटना के बाद पीड़ित छात्र की मां ने जीरोमाइल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और हमलावर छात्रों की पहचान की जा रही है।
सबसे बड़ा सवाल अब कॉलेज प्रशासन की भूमिका पर खड़ा हो गया है। कैंपस के भीतर इतनी बड़ी वारदात के बाद भी प्रशासन की चुप्पी कई तरह के सवाल खड़े कर रही है।


