हरियाली की ओर बड़ा कदम, अस्थायी पौधा बिक्री केंद्र का भी शुभारंभ
पटना, 12 सितंबर।पर्यावरण संरक्षण और हरित आवरण को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम पहल के तहत आज गोपालगंज जिले में थावे नगर वन पार्क का भव्य उद्घाटन किया गया। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के माननीय मंत्री डॉ. सुनिल कुमार ने नगर वन योजना के अंतर्गत 0.5 हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित इस पार्क का लोकार्पण किया।
गोपालगंज में हरित पहल की आवश्यकता
गोपालगंज जिले का भौगोलिक क्षेत्र अत्यंत कम हरित आवरण से आच्छादित है। वर्तमान में जिले के मात्र 20.53 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र (0.5 प्रतिशत) में ही हरियाली मौजूद है। ऐसे में नगर वन योजना के तहत तैयार यह पार्क न केवल जिले की हरित छवि को सुदृढ़ करेगा, बल्कि जैव विविधता संरक्षण और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा।
उद्घाटन के विशेष आकर्षण
- डॉ. सुनिल कुमार ने अस्थायी पौधा बिक्री केंद्र का उद्घाटन किया।
- नागरिक अब पौधे खरीदकर अपने घरों और आसपास हरियाली बढ़ाने में योगदान दे सकेंगे।
- मंत्री ने ब्रह्म वृक्ष का रोपण किया, जिसमें पीपल, बरगद, पाकर और गुलर वृक्ष को विशेष पैटर्न में लगाया गया और बीच में तुलसी का पौधा रखा गया।
- ब्रह्म वृक्ष को औषधीय और आध्यात्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है।
सम्मान और जागरूकता
उद्घाटन समारोह के बाद प्रशस्ति पत्र वितरण का आयोजन हुआ।
- जीविका दीदियों, किसानों और वन कर्मियों को पर्यावरण संरक्षण में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
- अपने संबोधन में मंत्री ने पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए आमजन से हरित क्रांति में सक्रिय योगदान देने की अपील की।
समारोह में उपस्थित अधिकारी
इस अवसर पर वनों के क्षेत्र पदाधिकारी, महाराजगंज वन प्रक्षेत्र की मंजू पांडे, गोपालगंज एवं हथुआ वन प्रक्षेत्र के राजकुमार प्रसाद, सीवान वन प्रक्षेत्र के हिमांशु शेखर, गोपालगंज वन प्रमंडल के सभी वनपाल, वनरक्षक एवं वनकर्मी मौजूद रहे।


