भागलपुर : ढोल-नगाड़ों और पुष्पवर्षा से हुआ नेताओं का भव्य स्वागत

भागलपुर के माणिक सरकार चौक पर उमड़ा जनसैलाब, युवाओं में दिखा उत्साह

भागलपुर, 12 सितंबर।भागलपुर की धरती आज युवा शंखनाद कार्यक्रम की गूंज से सराबोर रही। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग सिंह ठाकुर, बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, मंत्री नितिन नवीन और प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष भारतेंदु मिश्रा का भव्य स्वागत किया गया।

ढोल-नगाड़ों और आतिशबाज़ी से स्वागत

विजयमित्रा मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष नितेश चौबे के नेतृत्व में माणिक सरकार चौक पर स्वागत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों की थाप, पुष्पवर्षा और पटाखों की आतिशबाज़ी से नेताओं का अभिनंदन किया।
नितेश चौबे ने कहा—

“यह केवल एक स्वागत नहीं, बल्कि युवा संकल्प और एकजुटता का प्रतीक है। भाजपा के प्रति युवाओं का उत्साह यह संदेश देता है कि हम विकास और सशक्त भारत के पथ पर मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं।”

युवाओं का भारी जुटान

इस मौके पर विजय मित्रा मंडल अध्यक्ष निरंजन चंद्रवंशी, महामंत्री समरजीत सिंह, सुबोध चंदेल, उपाध्यक्ष नीरज चौधरी, मनीष मिश्रा, मंत्री दीपक केडिया, राजेश, गौतम चौबे, कुश मिश्रा, नितेश पांडेय, आयुष, मानव, लव, गोलू, प्रियांशु, सैम उज्वल, सोनल, रवि, अभिषेक गोस्वामी, सूरज, रुद्र, कंडरव, आर्यन, आकाश, शुभम, अनु, वेद, प्रियांक, जितेंद्र सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पूरा माहौल उत्साह, जोश और नारों की गूंज से सराबोर रहा।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    पटना एयरपोर्ट से दो युवक गिरफ्तार, CBI अधिकारी बनकर घूम रहे थे; फर्जी आईडी और बाइक से मिला CBI स्टीकर

    Share पटना पुलिस ने एयरपोर्ट परिसर में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जो खुद को CBI अधिकारी बताकर फर्जी पहचान पत्र के सहारे घूम रहे…

    Continue reading
    गया में बड़ी कार्रवाई: 2009 से फरार कुख्यात नक्सली उत्तम राम गिरफ्तार

    Share बिहार के गया जिले में पुलिस और एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त छापेमारी में 15 साल से फरार चल रहे कुख्यात नक्सली उत्तम राम उर्फ राजेश दास…

    Continue reading