संदिग्ध गतिविधियों और आतंकी कनेक्शन के आरोप में एनआईए-पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई की
किशनगंज, 12 सितंबर:प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के पूर्व बिहार अध्यक्ष महबूब आलम नदवी को गुरुवार को किशनगंज के हलीम चौक से एनआईए और पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया।
आरोपी का पृष्ठभूमि
महबूब आलम नदवी कटिहार के हसनगंज की रामपुर पंचायत के वंशीबाड़ी गांव का निवासी है। उसे उसकी संदिग्ध गतिविधियों और आतंकी कनेक्शन के आधार पर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, महबूब आलम वर्ष 2022 में पटना के फुलवारी शरीफ में एटीएस की छापेमारी के बाद दर्ज मामले में नामजद था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह ओमान भाग गया और वहां लगभग दो वर्ष तक रहा।
भारत लौटने के बाद वह किशनगंज के हलीम चौक में किराए के मकान में छिपकर रह रहा था। इसके अलावा उसकी मोहउद्दीनपुर स्थित ठिकाने पर भी टीम ने छापेमारी की।
गिरफ्तारी की पृष्ठभूमि
पुलिस सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री के 15 सितंबर को पूर्णिया में प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए केंद्रीय एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं। महबूब आलम नदवी की सक्रियता और संदिग्ध संपर्कों पर निगरानी रखते हुए कार्रवाई की गई।


