नेपाल में अंतरिम सरकार गठन पर गतिरोध

राष्ट्रपति पौडेल ने शांति बनाए रखने की अपील, जेन-जी नेताओं में सहमति नहीं

काठमांडू। नेपाल में अंतरिम सरकार गठन को लेकर गुरुवार को दिनभर गतिरोध की स्थिति बनी रही। प्रदर्शनों की अगुवाई करने वाले नौजवानों (जेन-जी) के प्रतिनिधियों ने राष्ट्रपति और सेना के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात कर अंतरिम सरकार को अंतिम रूप देने पर चर्चा की, लेकिन सरकार का नेतृत्व कौन करेगा, इस पर सहमति नहीं बन सकी।

राष्ट्रपति की अपील

राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि वह संवैधानिक दायरे में रहकर राजनीतिक संकट का समाधान निकालने के प्रयास कर रहे हैं।

नामों पर असहमति

बैठक में कई नामों पर चर्चा हुई लेकिन कोई अंतिम फैसला नहीं हो पाया।

  • काठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह (बालेन) ने पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज सुशीला कार्की के नाम का समर्थन किया।
  • जेन-जी के एक धड़े ने कार्की का विरोध किया और इसके बजाय नेपाल विद्युत प्राधिकरण के पूर्व सीईओ कुलमान घीसिंग तथा धरान के मेयर हरका संपांग को समर्थन दिया।

संसद भंग और संविधान संशोधन की मांग

इस बीच, नौजवानों के एक समूह ने काठमांडू में प्रेस वार्ता कर संसद भंग करने की मांग की। उन्होंने कहा कि संविधान में जनता की इच्छाओं के अनुरूप संशोधन किया जाए और पुराने राजनीतिक दल जन आंदोलन का दुरुपयोग न करें।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार बजट में सबसे बड़ा आवंटन स्वास्थ्य को, लेकिन जमीनी तस्वीर डराने वाली — बेतिया और समस्तीपुर से दो तस्वीरों ने खोली पोल

    Continue reading
    सभी 8053 पंचायतों को बड़ा तोहफा: बिहार में बनेगा नया पंचायत भवन, मिनी सेक्रेटेरियट की तर्ज पर सुविधाएं

    Continue reading