जमुई, 7 सितंबर 2025: बिहार में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। बिहार एसटीएफ की विशेष टीम और जमुई जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में वांछित नक्सली अशर्फी कोड़ा को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार, अशर्फी कोड़ा, पिता स्व. राम कोड़ा, निवासी बीचला टोला, थाना बरहट, जिला जमुई को पुलिस ने बरहट थाना कांड संख्या 41/17, दिनांक 14.07.2017 के तहत दर्ज मामले में गिरफ्तार किया है। उस पर धारा 147/148/302 भा.द.वि. एवं 16/17/18/20/22 यूएपी एक्ट के तहत आरोप हैं।
अशर्फी कोड़ा लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस को उसकी तलाश थी। संयुक्त पुलिस बल ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरमाहा के जंगली क्षेत्र में छापेमारी की और उसे गिरफ्तार करने में सफलता पाई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अशर्फी कोड़ा कई नक्सली गतिविधियों में संलिप्त रहा है और उसकी गिरफ्तारी से जिले में नक्सली नेटवर्क को कमजोर करने में मदद मिलेगी। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।


