मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बक्सर में 603.32 करोड़ की 19 योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन

पेंशनधारियों, जीविका दीदियों और लाभुकों से की सीधी बातचीत, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर दिया जोर

पटना/बक्सर, 07 सितम्बर 2025।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को बक्सर जिला अंतर्गत राजपुर प्रखंड परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल से 603.32 करोड़ रुपये की लागत वाली 19 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। यह सभी योजनाएँ मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं से संबंधित हैं।

प्रमुख परियोजनाएँ

  • 181.26 करोड़ रुपये – बक्सर-कोईलवर गंगा तटबंध का सुदृढ़ीकरण, कालीकरण और सुरक्षात्मक कार्य
  • 51.98 करोड़ रुपये – भोजपुर-सिमरी पथ (9.30 किमी) का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण
  • 41.52 करोड़ रुपये – बक्सर गोलंबर से ज्योति चौक पथ (भाया बस स्टैंड) का चौड़ीकरण
  • 36.80 करोड़ रुपये – बड़ी मस्जिद से सेंट्रल जेल तक सड़क का चौड़ीकरण
  • 13.57 करोड़ रुपये – भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां संगीत कॉलेज
  • 98.25 करोड़ रुपये – धनसोई बाईपास (4.50 किमी) दो लेन सड़क का निर्माण
  • 32.66 करोड़ रुपये – स्वास्थ्य केंद्र, भवन, बिजली और विकास से जुड़ी 11 योजनाएँ
  • 147 करोड़ रुपये – 12 विकास योजनाओं का उद्घाटन

पेंशन और बिजली पर खुशी जताई

कार्यक्रम में उपस्थित पेंशनधारियों, जीविका दीदियों और लाभुकों ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं की पेंशन राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये करना और घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली देना लोगों के लिए बेहद लाभकारी है।

जीविका दीदियों ने स्वयं सहायता समूहों के जरिए हो रहे कार्यों की जानकारी दी और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार की पहल की सराहना की।

आशा, ममता और कलाकारों ने जताया आभार

  • ममता बहनों ने प्रोत्साहन राशि दोगुना करने पर धन्यवाद दिया।
  • आशा कार्यकर्ताओं ने प्रोत्साहन राशि में 3 गुना वृद्धि के लिए आभार जताया।
  • कलाकारों ने मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना के तहत 3000 रुपये मासिक पेंशन की सराहना की।
  • गृह रक्षकों ने भी दैनिक भत्ता बढ़ाए जाने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।

मुख्यमंत्री का संदेश

जीविका दीदियों से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा –
“आप बुलंदी से आगे बढ़िए, सरकार हर संभव मदद कर रही है। महिलाएँ आत्मनिर्भर बनें और बिहार के विकास में अहम योगदान दें।”

लाभुकों को चेक और योजनाओं का लाभ

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर लगे विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण किया और लाभुकों को प्रतीकात्मक रूप से विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया:

  • 1305 जीविका स्वयं सहायता समूह को ₹5.60 करोड़ का चेक
  • मुख्यमंत्री उद्यमी योजना/लघु उद्यमी योजना के तहत ₹7.50 लाख का चेक
  • मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के अंतर्गत वाहन की चाभी
  • बासगीत पर्चा और बैटरी चालित ट्राई साइकिल की चाभी

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, डीजीपी विनय कुमार, पटना प्रमंडल आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी डॉ. विद्या नंद सिंह, पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य समेत कई वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में लाभार्थी और आमजन उपस्थित थे।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    पटना एयरपोर्ट से दो युवक गिरफ्तार, CBI अधिकारी बनकर घूम रहे थे; फर्जी आईडी और बाइक से मिला CBI स्टीकर

    Share पटना पुलिस ने एयरपोर्ट परिसर में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जो खुद को CBI अधिकारी बताकर फर्जी पहचान पत्र के सहारे घूम रहे…

    Continue reading
    गया में बड़ी कार्रवाई: 2009 से फरार कुख्यात नक्सली उत्तम राम गिरफ्तार

    Share बिहार के गया जिले में पुलिस और एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त छापेमारी में 15 साल से फरार चल रहे कुख्यात नक्सली उत्तम राम उर्फ राजेश दास…

    Continue reading