जगदीशपुर में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसा: डीजे गाड़ी ने एक दर्जन लोगों को कुचला, एक बच्चा गंभीर

भागलपुर, जगदीशपुर।जगदीशपुर थाना क्षेत्र के देशरी गांव में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान देर रात बड़ा हादसा हो गया। प्रतिमा विसर्जन जुलूस में शामिल एक डीजे गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर भीड़ में घुस गई, जिससे करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। हादसे में एक 12 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है।

घायल और उनकी स्थिति

हादसे में विशाल कुमार (12 वर्ष), पिता सुभाष यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सीएससी जगदीशपुर से मायागंज अस्पताल रेफर किया गया। वहीं, गोलू कुमार (10 वर्ष) और विक्रम कुमार (16 वर्ष), पिता आरुण कुमार का इलाज जगदीशपुर सीएससी में चल रहा है।
अन्य घायलों का इलाज निजी अस्पतालों और स्थानीय ग्रामीण डॉक्टरों के यहां कराया जा रहा है।

घटना का क्रम

गांव में गणेश चतुर्थी पर प्रतिमा स्थापित की गई थी और शुक्रवार देर रात प्रतिमा विसर्जन के लिए तगेपुर पोखर की ओर जुलूस निकाला जा रहा था। इसी दौरान डीजे चालक ने अचानक तेज रफ्तार से गाड़ी चला दी। गाड़ी अनियंत्रित होकर भीड़ को कुचलते हुए एक दीवार से जा टकराई। इस दौरान एक बच्चा गाड़ी के नीचे फंस गया, जिसे ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।

चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी

हादसे के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया। मौके का फायदा उठाकर डीजे गाड़ी चालक वाहन लेकर भाग निकला। भागने के दौरान उसने रास्ते में दो बिजली के पोल भी तोड़ डाले।
सूचना पाकर देर से पहुंची जगदीशपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। प्रभारी थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि “हादसे में एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है, जबकि सात अन्य घायल हैं। डीजे गाड़ी की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।”


 

  • Related Posts

    बेलागंज में स्वतंत्रता सेनानी पं. यदुनंदन शर्मा की जयंती पर “विकसित भारत @ 2047” विषयक दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर बैजानी पंचायत का निरीक्षण, ऐतिहासिक तालाब की बदहाली पर प्रशासन सख्त

    Share Add as a preferred…

    Continue reading