मुंगेर में गंगा का कटाव तेज, कुतलूपुर में 10 घर और बड़ा गोदाम नदी में समाया, SDRF ने कराया मकानों को खाली

मुंगेर, 30 अगस्त 2025।गंगा नदी में तेज कटाव की वजह से मुंगेर जिले के कई इलाकों में लोग प्रभावित हो रहे हैं। सदर प्रखंड के कुतलूपुर पंचायत, वार्ड संख्या-6 में गंगा किनारे बने जन वितरण प्रणाली का बड़ा गोदाम और फूस के बने 10 घर नदी में समा गए हैं।

प्रशासन की त्वरित कार्रवाई

स्थिति गंभीर होते देख जिला प्रशासन के आदेश पर SDRF की टीम को मौके पर भेजा गया। टीम ने गंगा किनारे बसे घरों के लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए माइकिंग कर मकान खाली कराया।
माइकिंग के दौरान ग्रामीणों को बताया गया कि—

“सभी लोग अपना घर खाली कर सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। सरकारी विद्यालय में रहने की व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन आपकी सेवा में पूरी तरह तत्पर है।”

लोगों में भय और चिंता

गंगा के तेज कटाव से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। कई परिवार अपना घर-बार छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं। प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को आश्वस्त किया है कि उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

आगे की तैयारी

जिला प्रशासन ने SDRF और संबंधित विभागों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है ताकि कटाव प्रभावित क्षेत्र से समय पर लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके।


 

  • Related Posts

    बेलागंज में स्वतंत्रता सेनानी पं. यदुनंदन शर्मा की जयंती पर “विकसित भारत @ 2047” विषयक दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर बैजानी पंचायत का निरीक्षण, ऐतिहासिक तालाब की बदहाली पर प्रशासन सख्त

    Share Add as a preferred…

    Continue reading