भागलपुर। पीरपैंती थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। नाले के पानी को लेकर हुए विवाद ने दो सगे भाइयों के बीच खूनी झगड़े का रूप ले लिया।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, बड़े भाई तीतर चौधरी और धर्मेंद्र कुमार ने मिलकर छोटे भाई श्रीराम चौधरी और उनकी पत्नी कुंती देवी की जमकर पिटाई कर दी।
मारपीट में श्रीराम चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
कैसे भड़का विवाद?
बताया जा रहा है कि घर के सामने बह रहे गंदे नाले के पानी को लेकर छोटे भाई श्रीराम चौधरी ने विरोध किया। इसी पर बड़े भाई ने गुस्से में आकर हमला बोल दिया। विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हिंसक झगड़े में बदल गया।
पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
पीड़ित परिवार का आरोप है कि स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब उन्होंने न्याय की उम्मीद में भागलपुर के एसएसपी से गुहार लगाई है।


