भागलपुर: दो महिलाओं की पाकिस्तानी नागरिकता मामले में तीन साल से जारी है जांच

भागलपुर, 26 अगस्त 2025:भीखनपुर टैंकलेन की दो महिलाओं इमराना खानम और फिरदौसिया खानम के कथित रूप से पाकिस्तानी या बांग्लादेशी होने के मामले की जांच तीन साल से चल रही है, लेकिन अब तक कोई निष्कर्ष नहीं निकाला जा सका।

दो साल पहले एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड (एटीएस) ने इस मामले की जांच की थी, उसके बाद इशाकचक पुलिस ने दो बार जांच की। दोनों बार महिलाओं को क्लीनचिट दिया गया। तत्कालीन थानाध्यक्ष ने 17 मार्च 2023 को एसएसपी को रिपोर्ट में कहा था कि दोनों महिलाओं के पाकिस्तानी होने का कोई ठोस प्रमाण नहीं मिला। स्थानीय लोगों ने भी बताया कि दोनों महिलाओं का जन्म और स्थायी निवास इस क्षेत्र में ही है।

इमराना खानम बरहपुरा मध्य विद्यालय में सहायक शिक्षिका हैं और 2016 में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्ट्रार (एनपीआर) में प्रगणक के रूप में भी काम कर चुकी हैं। उनका परिवार स्वतंत्र भारत में कई पीढ़ियों से रह रहा है। इमराना ने आरोप लगाया कि उनके संपत्ति पर कब्जा पाने के लिए उन्हें गलत सूचना फैलाकर गैर भारतीय साबित करने की कोशिश की जा रही है।

जांच अधिकारियों की टीम ने मौके पर जाकर सभी दस्तावेज़ों की समीक्षा की है। दोनों महिलाओं को नोटिस जारी किया गया है, और आगामी सुनवाई में उनके पक्ष को सुना जाएगा। इस क्रम में प्रस्तुत किए गए सभी दस्तावेजों की जांच कर उचित निर्णय लिया जाएगा।

  • विकास कुमार, ईआरओ सह एसडीओ सदर

 

  • Related Posts