पटना, 25 अगस्त 2025।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हरितालिका तीज के अवसर पर बिहारवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि—
“हरितालिका तीज के दिन सुहागन स्त्रियां अपने पति की दीर्घायु और सुखमय जीवन की कामना के लिए उपवास रखती हैं तथा पूजा-अर्चना करती हैं। यह पर्व हमारे समाज में वैवाहिक जीवन की पवित्रता और पारिवारिक सौहार्द का प्रतीक है।”
उन्होंने आगे राज्यवासियों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की मंगलकामना की।


