कटिहार। जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर ने अपनी बिहार बदलाव यात्रा के तहत आज कटिहार के बरारी प्रखंड के सूजापुर विद्यालय मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जन सुराज को मिल रहे अपार समर्थन को बिहारियों की 30 साल की छटपटाहट के रूप में देखा जाना चाहिए।
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में पिछले 30 साल से लोग लालू यादव के डर से नीतीश-भाजपा और भाजपा के डर से लालू को वोट देते रहे हैं। लेकिन अब जनता अपने बच्चों की शिक्षा, रोजगार और बेहतर भविष्य के लिए वोट करना चाहती है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस बार बिहार से गरीबी हटाने और पलायन खत्म करने के लिए जन सुराज की नई व्यवस्था नवंबर 2025 से लागू होगी।
राजद प्रमुख लालू यादव के पुत्र तेजस्वी और तेज प्रताप के बीच विवाद के सवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की जनता को इससे कोई मतलब नहीं है। उन्होंने तंज करते हुए कहा, “लालू यादव के बच्चों का झगड़ा या दोस्ती हमारी चिंता का विषय नहीं है। बिहार के लोग अब फैक्ट्री-इंडस्ट्री और रोजगार चाहते हैं, बच्चों को पढ़ाई चाहिए और बुजुर्गों को पेंशन चाहिए।”
कटिहार में उन्होंने बड़े वादे भी किए:
- छठ के बाद युवाओं को बिहार में ही 10-12 हजार रुपये मासिक का रोजगार मिलेगा, ताकि उन्हें बाहर पलायन न करना पड़े।
- 60 साल से अधिक उम्र के सभी पुरुष और महिलाओं को 2000 रुपये मासिक पेंशन।
- सरकारी स्कूलों में सुधार न होने तक 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा।
प्रशांत किशोर ने जनता से अपील की कि इस बार उन्हें और उनके बच्चों का भविष्य लूटने वाले नेताओं को वोट न दें। उन्होंने जोर देकर कहा, “इस बार अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें।”


