माँ ने प्रेमी से फोन पर बात करने को किया मना, किशोरी ने उठा लिया बड़ा कदम

भागलपुर। सन्हौला प्रखंड की रहनेवाली एक किशोरी ने मंगलवार की शाम जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार को इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

घटना कैसे हुई

परिजनों के अनुसार, किशोरी एक रिश्तेदार से फोन पर बात करती थी। इस बात को लेकर माँ ने उसे डाँटते हुए कहा कि यह उचित नहीं है और भविष्य पर ध्यान देना चाहिए। माँ की डाँट से नाराज होकर किशोरी ने गुस्से में जहर खा लिया।

अस्पताल में तोड़ा दम

परिजनों ने तुरंत उसे इलाज के लिए मायागंज अस्पताल पहुँचाया। डॉक्टरों ने भरसक प्रयास किया, लेकिन बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस की कार्रवाई

बरारी कैंप पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। किशोरी चार बहनों में सबसे बड़ी थी। पिता ने बताया कि वह पट्टे पर जमीन लेकर खेती करते हैं और बेटी की शादी की तैयारी कर रहे थे। लेकिन अचानक इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है।


मदद कहाँ से मिल सकती है?

यदि आप या आपके जानने वाले किसी भी तरह की मानसिक परेशानी या तनाव से गुजर रहे हैं, तो मदद उपलब्ध है।
कृपया नज़दीकी काउंसलर से संपर्क करें या मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन किरण – 1800-599-0019 (24×7, टोल-फ्री) पर बात करें।
आप अकेले नहीं हैं, मदद हमेशा उपलब्ध है।


 

  • Related Posts

    बेलागंज में स्वतंत्रता सेनानी पं. यदुनंदन शर्मा की जयंती पर “विकसित भारत @ 2047” विषयक दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर बैजानी पंचायत का निरीक्षण, ऐतिहासिक तालाब की बदहाली पर प्रशासन सख्त

    Share Add as a preferred…

    Continue reading