मुख्यमंत्री ने पटना मेट्रो रेल परियोजना का लिया जायजा, बैरिया टर्मिनल और जीरोमाइल स्टेशन का निरीक्षण

पटना, 19 अगस्त 2025 – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्यों की प्रगति का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने बैरिया स्थित मेट्रो टर्मिनल का दौरा कर मेट्रो डिब्बे, रेलवे ट्रैक, यार्ड, पावर ग्रिड और प्रशासनिक भवन का जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि इस टर्मिनल में मेट्रो के ठहराव, रखरखाव और परिचालन का प्रबंधन किया जाएगा। प्रशासनिक भवन से मेट्रो रेल के सुचारू संचालन की निगरानी की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने तत्पश्चात जीरोमाइल मेट्रो स्टेशन का भी निरीक्षण किया और वहां चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति एवं वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव ने स्टेशन पर उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं जैसे स्वचालित सीढ़ी, टिकट काउंटर, यात्री सुविधा, पब्लिक एरिया, पेड एरिया, लिफ्ट और प्लेटफॉर्म तक पहुंच के मार्ग की जानकारी दी।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य तेजी से और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि पटना मेट्रो परियोजना को समय पर और व्यवस्थित रूप से पूरा करना प्राथमिकता है, ताकि शहरवासियों को जल्द से जल्द आधुनिक और सुविधाजनक यातायात सेवा मिल सके।

इस अवसर पर प्रधान सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव, मुख्यमंत्री के सचिव, पटना प्रमंडल के आयुक्त, पटना के जिलाधिकारी और मेट्रो परियोजना के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि पटना मेट्रो रेल शहर के विकास और यातायात के सुधार में मील का पत्थर साबित होगी।


 

  • Related Posts

    समृद्धि यात्रा में मुजफ्फरपुर को 853 करोड़ की सौगात, सीएम नीतीश ने 172 योजनाओं का किया उद्घाटन–शिलान्यास

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    नशे में धुत दूल्हा पहुंचा स्टेज पर, दुल्हन ने शादी से किया इनकार, पूरी बारात बनी बंधक

    Share Add as a preferred…

    Continue reading