भागलपुर, सुल्तानगंज। बड़ी दुर्गा मंदिर के प्रांगण में 22 सितंबर को दुर्गा पूजा के सफल आयोजन और बेहतर व्यवस्थाओं को लेकर पहली बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बड़ी दुर्गा मंदिर के अध्यक्ष शिबम चौधरी ने की।
बैठक में मंदिर के सभी पदाधिकारी और सदस्य, साथ ही शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे। बैठक में अगले वर्ष की दुर्गा पूजा में बेहतर सजावट, लाइटिंग, प्रतिमा स्थापना, शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन सुनिश्चित करने पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर मंदिर के प्रधान पूजारी संजय पाठक, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, अनिमेष कुमार सिंह, आशिष कुमार प्रभात, रवि चौधरी, अधिवक्ता राज कुमार, रंजीत कुमार, मनोहर चौधरी, संजीव झा, सन्नी चौधरी, सौरभ सिंह, अनूप चौधरी, अतुल भारती, मुकेश गुप्ता, बबलू मंडल, विजय रजक, बंटी पाठक, कपिल देव शर्मा सहित कई सदस्य एवं शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे।


