भागलपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भागलपुर सांसद अश्विनी कुमार चौबे रविवार को झारखंड के रामगढ़ जिले स्थित नेमरा गाँव पहुँचे। यहाँ उन्होंने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय शिबू सोरेन के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद श्री चौबे ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बसंत सोरेन से भेंट कर शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
अश्विनी चौबे ने कहा कि “शिबू सोरेन एक सच्चे जननायक थे जिन्होंने पूरी जिंदगी झारखंड और यहाँ की जनता के अधिकारों की लड़ाई लड़ी। वे संघर्ष, समर्पण और सरलता के प्रतीक थे। आदिवासी समाज के उत्थान और सामाजिक न्याय की दिशा में उनका योगदान अविस्मरणीय है। उनका जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा।”
उन्होंने बाबा केदारनाथ से प्रार्थना करते हुए कहा कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले और शोकाकुल परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्राप्त हो।


