पहली बार बिहार में अंतरराष्ट्रीय रग्बी टूर्नामेंट का आयोजन, राहुल बोस ने जताई खुशी
पटना/राजगीर, 3 अगस्त।बिहार अब सिर्फ मिथिला, मगध और बुद्ध की भूमि नहीं, बल्कि अब रग्बी का भी नया केंद्र बनने जा रहा है! इतिहास रचने को तैयार है प्राचीन नगरी राजगीर, जहां 9 और 10 अगस्त को पहली बार एशिया रग्बी अंडर-20 सेवेन्स चैंपियनशिप 2025 का आयोजन होने जा रहा है। यह टूर्नामेंट बिहार को खेलों के ग्लोबल नक्शे पर नई पहचान दिलाएगा।
8 देशों की इंटरनेशनल भिड़ंत, बिहार बनेगा रग्बी का रणभूमि!
इस महाकुंभ में एशिया की टॉप-8 पुरुष और महिला रग्बी टीमें शिरकत करेंगी। भारत के साथ-साथ हांगकांग, चीन, यूएई, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, श्रीलंका, मलेशिया (पुरुष) और नेपाल (महिला) जैसी ताक़तवर टीमें राजगीर के मैदान में दम दिखाने उतरेंगी।
राजगीर में पहुंचेगी दुनिया, अतिथि देवो भव: से होगा स्वागत
7 अगस्त से ही विदेशी टीमें राजगीर पहुंचने लगेंगी। 8 अगस्त को राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के कबड्डी हॉल में भव्य उद्घाटन समारोह होगा। इसमें बिहार की सांस्कृतिक झलक और परंपरागत नृत्य-संगीत के साथ होगा ‘रग्बी महायुद्ध’ का शंखनाद।
राहुल बोस बोले – नीतीश कुमार ने रच डाला नया इतिहास
पूर्व रग्बी कप्तान और फिल्म अभिनेता राहुल बोस ने आयोजन पर खुशी जताते हुए कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विजन और प्रतिबद्धता से बिहार में आज अंतरराष्ट्रीय स्तर का आयोजन हो रहा है। यह एक मील का पत्थर है, जो आने वाले समय में खेलों के लिए बिहार को नई उड़ान देगा।”
एशिया की रैंकिंग टॉप टीमों की होगी टक्कर
यह कोई आम प्रतियोगिता नहीं, बल्कि एशिया के 32 रग्बी देशों में से केवल शीर्ष-8 रैंकिंग वाली टीमों को ही इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का मौका मिला है। यानी अब बिहार की धरती पर रग्बी के एशियाई सितारे अपना दमखम दिखाएंगे।
बिहार की झोली में पहले से कई उपलब्धियां
बिहार की महिला रग्बी टीम हाल ही में नेशनल गेम्स में रजत पदक जीत चुकी है। स्कूल गेम्स में भी बिहार के खिलाड़ी जूनियर, सीनियर, सब-जूनियर वर्ग में चैंपियन बनकर उभरे हैं। अब इस टूर्नामेंट में भी भारतीय टीम में बिहार के खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे, जो राज्य के युवाओं के लिए प्रेरणा बनेंगे।
बिहार सरकार का बड़ा दांव – खेलों से बदल रही है पहचान
रग्बी अब बिहार में 14 प्राथमिकता वाले खेलों में शामिल है। राज्य सरकार का यह प्रयास केवल अंतरराष्ट्रीय आयोजन तक सीमित नहीं, बल्कि हर जिले तक खेल संस्कृति पहुंचाने की दिशा में भी है।
📌 क्या है खास – टूर्नामेंट शेड्यूल:
- 🗓 7 अगस्त: टीमें पहुंचेंगी राजगीर
- 🎉 8 अगस्त: उद्घाटन समारोह (राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स)
- 🏉 9-10 अगस्त: एशिया रग्बी अंडर-20 सेवेन्स चैंपियनशिप (पुरुष एवं महिला वर्ग)
अब जब एशिया की निगाहें बिहार पर टिकी हैं, तो तैयार हो जाइए इस रग्बी महा-संग्राम को देखने के लिए, जहां बिहार सिर्फ मेज़बान नहीं, बल्कि गर्व से कहेगा – अब रग्बी भी हमारा है!


