भागलपुर: मोबाइल नंबर नहीं देने पर विधवा महिला की गोली मारकर हत्या

भागलपुर, 31 जुलाई 2025: भागलपुर जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के बालू टोला गांव में गुरुवार सुबह एक 26 वर्षीय विधवा महिला मोनी देवी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि पड़ोसी गांव का रहने वाला प्रकाश मंडल महिला से मोबाइल नंबर की मांग कर रहा था। मना करने पर उसने महिला को गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

10 वर्षों से कर रहा था परेशान

परिजनों के अनुसार, प्रकाश मंडल पिछले कई वर्षों से मोनी देवी को लगातार परेशान कर रहा था और गलत संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। मृतका के ससुर कैलाश राम ने बताया कि बुधवार की रात भी प्रकाश ने मोबाइल नंबर की मांग की थी, लेकिन बहू ने उसे देने से मना कर दिया। विवाद के बाद उन्होंने सोचा कि सुबह पंचायत में इस मामले को रखा जाएगा, लेकिन इससे पहले ही प्रकाश ने वारदात को अंजाम दे दिया।

कट्टा लेकर घर पहुंचा, फिर मार दी गोली

गुरुवार सुबह आरोपी प्रकाश मंडल हथियार लेकर मोनी देवी के घर पहुंचा और एक बार फिर मोबाइल नंबर की मांग की। मना करने पर सीने में कट्टा सटाकर गोली चला दी। मोनी देवी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

गांव में डर का माहौल, आरोपी को फांसी की मांग

स्थानीय महिला कंचन देवी ने बताया कि आरोपी अक्सर शराब पीकर हंगामा करता था और गांव की महिलाओं को परेशान करता था। उन्होंने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है। पड़ोसी नाथूराम ने बताया कि सुबह आरोपी हथियार लहराते हुए गांव में घूम रहा था और जब उन्होंने टोका तो पेट में कट्टा सटा दिया।

दो मासूमों के सिर से उठा मां का साया

मोनी देवी के पति जितेंद्र राम की मृत्यु वर्ष 2021 में कोरोना संक्रमण के दौरान हो गई थी। इसके बाद मोनी देवी अपने दो बच्चों – 8 वर्षीय बेटी नूतन और 5 वर्षीय बेटे रोशन कुमार – के साथ किराना दुकान चला कर गुज़ारा कर रही थीं। मां की मौत के बाद दोनों बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।

पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए, जांच जारी

घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया एसडीपीओ ओमप्रकाश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलित किया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी जारी है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार बजट में सबसे बड़ा आवंटन स्वास्थ्य को, लेकिन जमीनी तस्वीर डराने वाली — बेतिया और समस्तीपुर से दो तस्वीरों ने खोली पोल

    Share पटना: 3 मार्च 2025 को जब तत्कालीन वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार का बजट पेश किया था, तब शिक्षा के बाद सबसे ज्यादा राशि स्वास्थ्य विभाग के लिए…

    Continue reading
    BPSC शिक्षिका शिवानी हत्याकांड में बड़ा खुलासा: गलत पहचान में मारी गई थी गोली, एक महिला ने दी थी सुपारी

    Share अररिया: बीपीएससी शिक्षिका शिवानी वर्मा हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने एक महिला समेत दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है…

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *