देवघर | 29 जुलाई 2025: झारखंड के देवघर जिले में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 18 कांवरियों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा सुबह करीब 5 बजे देवघर के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत जमुनिया चौक के पास नवापुरा गांव में हुआ।
बहुत दुःखद देवघर में बस एवं ट्रक की टक्कर में 18 कांवरिया की मृत्यु हो गयी है ,ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें 🙏 https://t.co/xg3VCYB4eg
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey)
July 30, 2025
जानकारी के अनुसार, गयाजी के मासूमगंज से आए करीब 40 कांवरियों को लेकर एक बस देवघर से बासुकीनाथ जा रही थी, तभी सामने से आ रहे एलपीजी सिलेंडर लदे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कई कांवरियों की मौके पर ही मौत हो गई और कई शव मलबे में फंस गए, जिन्हें निकालने के लिए राहत व बचाव कार्य जारी है।
ड्राइवर को आई नींद, बेकाबू होकर बस दौड़ी 100 मीटर
पुलिस के मुताबिक, हादसा बस चालक को नींद आ जाने के कारण हुआ। टक्कर के बाद ड्राइवर सीट समेत सड़क पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस करीब 100 मीटर तक बिना ड्राइवर के दौड़ती रही और ईंट के ढेर से टकरा कर रुक गई।
सांसद निशिकांत दूबे ने दी जानकारी
गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे ने सोशल मीडिया के जरिए इस भीषण दुर्घटना की पुष्टि की और 18 लोगों की मौत की जानकारी दी। उन्होंने हादसे पर शोक व्यक्त किया और बचाव कार्य में तेजी लाने की मांग की।
घायलों को भेजा गया अस्पताल
घटनास्थल पर देवघर सदर अस्पताल से पांच एंबुलेंस, जिसमें दो 108 एंबुलेंस और मोहनपुर CHC की एक एंबुलेंस शामिल है, भेजी गई हैं। सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थिति गंभीर बनी हुई है और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
एकमात्र बचे यात्री को भेजा गया बासुकीनाथ
मोतिहारी निवासी कांवरिया सुरेंद्र यादव, जो इस हादसे में बच गए, ने बताया कि घटना सुबह 5 बजे की है और ट्रक से सीधी टक्कर हुई। उन्हें बाद में दूसरी बस से बासुकीनाथ भेजा गया।


