भागलपुर। लंबे इंतजार के बाद गोड्डा से अजमेर के बीच सीधी ट्रेन सेवा शुरू होने जा रही है। गोड्डा-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन 26 जुलाई को किया जाएगा। यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को सप्ताह में एक दिन चलाई जाएगी।
ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे। गोड्डा और आसपास के क्षेत्रों के लोगों द्वारा इस ट्रेन की लंबे समय से मांग की जा रही थी। नई सेवा से झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।


