सारण: हाडर्वेयर व्यवसायी को घर से बुलाकर मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

सारण, 21 जुलाई 2025 — बिहार में आपराधिक घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां रविवार रात हाडर्वेयर व्यवसायी रौशन कुमार (25) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

फोन कर घर से बाहर बुलाया, फिर गोली मारी

पुलिस सूत्रों के अनुसार, हंसराजपुर गांव निवासी रौशन कुमार एकमा बाजार में अपनी दुकान बंद कर रात में घर लौटा था। उसी दौरान किसी व्यक्ति ने फोन कर उसे घर से बाहर बुलाया, जहां पहले से घात लगाए अपराधियों ने उस पर गोलियां चला दीं

गोली लगने के बाद परिजन उसे गंभीर हालत में एकमा बाजार स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहां से बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस कर रही जांच, परिजनों का बयान दर्ज

घटना की सूचना मिलते ही एकमा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों के आवेदन के आधार पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, प्रथम दृष्टया मामला पूर्व शत्रुता या रंजिश से जुड़ा हो सकता है, हालांकि सभी कोणों से जांच की जा रही है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    वैशाली में दिनदहाड़े हुई 15.60 लाख की लूट का खुलासा: FLIPKART कैशियर ही निकला मास्टरमाइंड, 3 गिरफ्तार; अवैध हथियार और 5 लाख रुपये बरामद

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *