बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान: 1 अगस्त से 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त, 1.67 करोड़ परिवार होंगे लाभान्वित

पटना, 17 जुलाई 2025: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यवासियों को बड़ी राहत देते हुए घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। उन्होंने बताया कि आगामी 1 अगस्त 2025 से, यानी जुलाई माह के बिल से ही, राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली के लिए कोई भुगतान नहीं करना होगा

मुख्यमंत्री के अनुसार, इस निर्णय से राज्य के करीब 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि यह कदम राज्य सरकार द्वारा शुरू से ही सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को और आगे बढ़ाता है।

मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि अगले तीन वर्षों में सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घरों की छतों पर या नजदीकी सार्वजनिक स्थलों पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किए जाएंगे, जिससे उन्हें आगे और लाभ मिल सके।

विशेष रूप से कुटीर ज्योति योजना के तहत आने वाले अत्यंत निर्धन परिवारों के लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी, जबकि अन्य उपभोक्ताओं को भी सरकार की ओर से यथासंभव सहयोग दिया जाएगा।

नीतीश कुमार ने उम्मीद जताई कि इस पहल से राज्य में अगले तीन वर्षों में करीब 10 हजार मेगावाट तक सौर ऊर्जा का उत्पादन संभव हो सकेगा, जिससे बिहार न केवल ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी एक मिसाल कायम करेगा।

यह निर्णय राज्य सरकार की हर घर तक सस्ती, सुलभ और स्वच्छ ऊर्जा पहुंचाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    पटना एयरपोर्ट से दो युवक गिरफ्तार, CBI अधिकारी बनकर घूम रहे थे; फर्जी आईडी और बाइक से मिला CBI स्टीकर

    Share पटना पुलिस ने एयरपोर्ट परिसर में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जो खुद को CBI अधिकारी बताकर फर्जी पहचान पत्र के सहारे घूम रहे…

    Continue reading
    गया में बड़ी कार्रवाई: 2009 से फरार कुख्यात नक्सली उत्तम राम गिरफ्तार

    Share बिहार के गया जिले में पुलिस और एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त छापेमारी में 15 साल से फरार चल रहे कुख्यात नक्सली उत्तम राम उर्फ राजेश दास…

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *