भागलपुर, 15 जुलाई।लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने मंगलवार को भागलपुर सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता करते हुए दावा किया कि बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार गिर रहा है और राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पहले से बेहतर हुई है।
प्रेस वार्ता में पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय यादव, संगीता तिवारी, जिला अध्यक्ष सुबोध कुमार रमन समेत कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। राजू तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) जनता के बीच भ्रम फैलाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजद जानबूझकर झूठी अफवाहें फैलाकर राज्य सरकार की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है।
राजू तिवारी ने कहा, “विपक्ष आज सवाल खड़ा कर रहा है, लेकिन जब उनके पास सत्ता थी तो मुख्यमंत्री कार्यालय में किस प्रकार से लूट और भ्रष्टाचार हुआ करता था, यह किसी से छिपा नहीं है।” उन्होंने कहा कि आज की जनता पहले से कहीं अधिक जागरूक हो चुकी है और वह अब किसी के झूठे वादों में फंसने वाली नहीं है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि लोजपा रामविलास सच्चाई और जनसेवा को मुद्दा बनाकर जनता के बीच जाएगी और आने वाले समय में पार्टी का जनाधार और मजबूत होगा।


