भागलपुर में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने किया प्रखंडों का दौरा

बीएलओ कार्यों की समीक्षा, निर्देशों से स्वयं कराए अवगत

भागलपुर, 5 जुलाई 2025:विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने शनिवार को विभिन्न प्रखंडों का दौरा कर बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्र वितरण एवं संग्रहण के कार्यों की गहन समीक्षा की।

डीएम ने 156-भागलपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मायागंज स्थित कई मोहल्लों एवं पीरपैंती नगर पंचायत का भ्रमण कर बीएलओ के कार्यों की वस्तुस्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बीएलओ को गणना प्रपत्र भरने की प्रक्रिया विस्तार से समझाई और सुनिश्चित किया कि सभी बीएलओ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पूर्णतः पालन करें।

बीएलओ व सुपरवाइजर की बैठक आयोजित

निरीक्षण के उपरांत पीरपैंती एवं कहलगांव में बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजर की बैठक आयोजित की गई, जिसमें डॉ. चौधरी ने गणना प्रपत्र भरने की तकनीकी प्रक्रिया, आयोग के दिशा-निर्देशों एवं सावधानियों की जानकारी दी। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि सुपरवाइजर के माध्यम से सभी बीएलओ को स्पष्ट दिशा-निर्देश समय से मिल जाएं।

अधिकारी भी रहे मौजूद

इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, कहलगांव श्री अशोक मंडल तथा भूमि सुधार उप समाहर्ता, कहलगांव श्री सरफराज नवाज उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने बीएलओ के कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए आवश्यक सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।


विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत भागलपुर जिला प्रशासन मतदाता सूची को अधिक सटीक और अद्यतन बनाने के उद्देश्य से सक्रिय भूमिका निभा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा स्वयं फील्ड में उतरकर निरीक्षण करना इस प्रक्रिया को पारदर्शी और प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    पूर्व रेलवे, मालदा मंडल ने नवंबर 2025 में स्क्रैप बिक्री से हासिल किए ₹2.56 करोड़
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Continue reading
    बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में अब राज्य गीत और राष्ट्रगान अनिवार्य, शिक्षा विभाग की नई एडवाइजरी जारी

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *