
सोशल मीडिया पर इंजीनियरिंग की तारीफ, लेकिन हकीकत कुछ और
खगड़िया (बिहार), 6 जुलाई 2025:बिहार के खगड़िया जिले के कुतुबपुर में एक अनोखे मकान का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह चार मंजिला मकान मात्र चार फीट की चौड़ाई में बनाया गया है। वीडियो ने लोगों को हैरानी में डाल दिया है और इसे ‘इंजीनियरिंग का चमत्कार’ बताया जा रहा है। लेकिन जब इसकी सच्चाई सामने आई, तो दावा पूरी तरह से भ्रामक निकला।
क्या वाकई 4 फीट में बना है मकान?
जांच में पता चला कि वायरल वीडियो में दिखाई गई चार फीट की चौड़ाई मकान के अंतिम हिस्से की है, न कि पूरे मकान की। दरअसल, मकान की पूरी चौड़ाई सामने से 18.5 फीट है और इसकी लंबाई 100 फीट तक जाती है। जमीन पीछे से त्रिभुजाकार होने के कारण मकान का पिछला हिस्सा संकरा हो जाता है, जो अंत में चार फीट रह जाता है। इसी हिस्से में सीढ़ियां और एक बाथरूम बनाया गया है।
मकान मालिक ने किया खुलासा
मकान मालिक सुनील कुमार ने बताया,
“मैंने साल 2016 में एक कट्ठा जमीन खरीदी थी और उसी पर यह मकान बनवाया। लोगों ने इसके पिछले हिस्से का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर फैला दिया, जिससे यह भ्रम फैल गया कि मकान सिर्फ चार फीट चौड़ा है। जबकि हकीकत इससे बिल्कुल अलग है।”
छह बेडरूम, छह बाथरूम और दुकान
इस मकान में सभी आवश्यक सुविधाएं मौजूद हैं – छह बेडरूम, छह बाथरूम और एक दुकान। सुनील कुमार बताते हैं कि उनका परिवार आराम से इस घर में रहता है। उन्होंने वायरल वीडियो को ‘गलत तरीके से पेश किया गया’ बताते हुए नाराज़गी जाहिर की है।
सोशल मीडिया की भूमिका पर उठे सवाल
इस घटना ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए हैं। एक अधूरी तस्वीर या क्लिप कैसे भ्रम फैला सकती है, इसका यह ताजा उदाहरण है। इस तरह के भ्रामक वीडियो न केवल मकान मालिक को असहज करते हैं, बल्कि लोगों को गलत जानकारी भी देते हैं।
वायरल हो रही ‘चार फीट’ चौड़ी इमारत की कहानी पूरी तरह से गुमराह करने वाली है। सच्चाई यह है कि मकान सामान्य चौड़ाई और सुविधाओं वाला है, और सोशल मीडिया पर फैल रही जानकारी को बिना जांचे स्वीकार करना खतरनाक हो सकता है।