लालू यादव पर आंबेडकर अपमान का आरोप, जदयू विधायक गोपाल मंडल ने किया बचाव

बोले – लालू बूढ़े हो चुके हैं, भूल हो सकती है लेकिन इरादा नहीं था

पटना | राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के अपमान का आरोप लगने के बाद बिहार की सियासत में हलचल मच गई है। इस विवाद के बीच जदयू के चर्चित विधायक गोपाल मंडल ने लालू यादव का बचाव किया है।

गोपाल मंडल का बयान

भागलपुर जिले के गोपालपुर से विधायक गोपाल मंडल ने कहा:

लालू यादव अब बूढ़े हो चुके हैं। वह आंबेडकर का अपमान कर ही नहीं सकते। उन्होंने हमेशा दलितों की आवाज़ उठाई है। वह बिहार के बड़े नेता रहे हैं और अब उम्र के अंतिम पड़ाव पर हैं। ईडी-सीडी जैसी एजेंसियां उन्हें तंग करती रहती हैं, अब ऐसे में इस मुद्दे को लेकर उन्हें निशाना बनाना ठीक नहीं है।”

उन्होंने यह भी कहा कि लालू की याददाश्त कमजोर हो चुकी है और यह संभव है कि कोई बात भूलवश हो गई हो। लेकिन इसका यह अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए कि उन्होंने जानबूझकर बाबा साहब का अपमान किया।

“सही लगेगा तो बोलेंगे” – गोपाल मंडल

जदयू विधायक ने स्पष्ट किया कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं, लेकिन जो बात उन्हें सही लगती है, उसे खुलकर बोलने से परहेज़ नहीं करेंगे।

मैं नीतीश जी के साथ हूं, लेकिन सच बोलना मेरी आदत है। जो मुझे सही लगता है, मैं वही कहता हूं,” गोपाल मंडल ने कहा।

विवाद की पृष्ठभूमि

हाल ही में लालू प्रसाद यादव के एक बयान को लेकर डॉ. आंबेडकर के अनुयायियों में नाराजगी देखी जा रही है। हालांकि राजद की ओर से सफाई दी गई है कि बयान को तोड़ा-मरोड़ा गया है और पार्टी डॉ. आंबेडकर के विचारों को लेकर पूरी तरह समर्पित है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

पूर्व रेलवे, मालदा मंडल ने नवंबर 2025 में स्क्रैप बिक्री से हासिल किए ₹2.56 करोड़
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Continue reading
बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में अब राज्य गीत और राष्ट्रगान अनिवार्य, शिक्षा विभाग की नई एडवाइजरी जारी

Continue reading

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *