1750054376382
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर।बीते एक सप्ताह से बंद पड़ी मायागंज अस्पताल की एमआरआई जांच सेवा रविवार से पुनः शुरू हो गई है। इससे अस्पताल में इलाजरत मरीजों और बाहर से आने वाले लोगों को बड़ी राहत मिली है।

अस्पताल के ओपीडी मैनेजर सौरभ कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एमआरआई मशीन के कटे हुए ऑप्टिकल फाइबर केबल को जोड़ दिया गया है, जिसके बाद मशीन ने फिर से काम करना शुरू कर दिया है।

उन्होंने कहा कि सोमवार से एमआरआई जांच पहले की तरह नियमित रूप से की जाएगी और किसी भी मरीज को जांच के लिए बाहर निजी संस्थानों में भटकना नहीं पड़ेगा।

गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से तकनीकी खराबी के चलते अस्पताल में एमआरआई जांच पूरी तरह से बंद थी, जिससे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अब सेवा बहाल होने से मरीजों और उनके परिजनों ने राहत की सांस ली है।