20250610 135733
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर। नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-31 पर सोमवार को एक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा भगवान पेट्रोल पंप के पश्चिमी छोर पर हुआ।

मृतक की पहचान मधेपुरा जिला अंतर्गत चौसा थाना क्षेत्र के लौआलगान निवासी महेंद्र सिंह के 61 वर्षीय पुत्र उमाकांत सिंह के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि उमाकांत सिंह पसराहा की ओर से मधेपुरा अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में उमाकांत सिंह की बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना पर भवानीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एडिशनल प्रभारी हरिश्चंद्र उपाध्याय ने बताया कि पुलिस टीम ने घटनास्थल से क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल और पिकअप वैन को जब्त कर लिया है। वहीं, पिकअप चालक को हिरासत में लेकर यातायात थाना को सुपुर्द कर दिया गया।

ट्रैफिक थाना इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र प्रिंस कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शव को अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजकर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।