20250605 160422
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना, 5 जून 2025।खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार ने खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में अधिप्राप्त धान के समतुल्य चावल मिलिंग रिटर्न (CMR) तैयार कराए जाने के लिए पैक्सों, व्यापार मंडलों और मिलों में उपलब्ध अवशेष धान का भौतिक सत्यापन कराने का निर्देश जारी किया है।

विभाग के सचिव श्री मो. नय्यर इकबाल ने राज्य के सभी जिला पदाधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि वे भारतीय खाद्य निगम (FCI) के नामित पदाधिकारी तथा जिले के एक अन्य पदाधिकारी को नामित कर संयुक्त रूप से अवशेष धान का भौतिक सत्यापन कराएं। इसकी जाँच रिपोर्ट तीन कार्य दिवस के भीतर विभाग को उपलब्ध करानी होगी।

15 जून तक सीएमआर प्राप्ति की अंतिम तिथि

खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में 45 लाख मे. टन धान अधिप्राप्ति लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 39.23 लाख मे. टन धान की अधिप्राप्ति हो चुकी है। इसके अनुपात में कुल 26.87 लाख मे. टन सीएमआर प्राप्त किया जाना है।

अब तक 20.94 लाख मे. टन CMR प्राप्त किया जा चुका है, जबकि 5.93 लाख मे. टन सीएमआर की प्राप्ति शेष है। विभाग ने इसे 15 जून 2025 की अंतिम तिथि तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

जिलों को सख्त हिदायत

सचिव ने कहा कि समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से भौतिक सत्यापन और शेष CMR की प्राप्ति सुनिश्चित की जाए। विभाग की ओर से लगातार निगरानी की जा रही है और सभी जिलों से जल्द रिपोर्ट अपेक्षित है।