rahulgandhi jpg
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

‘भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और इंडियन स्टेट से लड़ाई’ लड़ने की बात कहकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कानूनी पचड़ों में फंसते दिख रहे हैं. बिहार के समस्तीपुर में उनके खिलाफ शिकायत की गई है. रोसड़ा सिविल कोर्ट में अभियोग पत्र दायर कर याचिकाकर्ता मुकेश कुमार चौधरी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सांसद का भाषण सुनकर न केवल भावना आहत हुई, बल्कि घबराहट में दूध से भरी बाल्टी मेरे हाथ से छूट गई. इससे मुझे आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है.

राहुल गांधी के खिलाफ अभियोग पत्र दायर: समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के सोनूपुर गांव के रहने वाले मुकेश कुमार चौधरी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ एक अभियोग पत्र दायर किया है. न्यायालय में दायर इस अभियोग पत्र में उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 15 जनवरी 2025 को भारत वर्ष की राज व्यवस्था के विरूद्ध भड़काऊ भाषण दिया था. कांग्रेस मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ के उद्घाटन के बाद पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि उनकी लड़ाई सिर्फ भाजपा व आरएसएस से नहीं, बल्कि इंडियन स्टेट से भी है.

‘घबराहट में दूध से भरी बाल्टी छूट गई’: मुकेश कुमार चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी के इस भाषण से भारतीय होने के नाते वह काफी आहत हुए हैं. उन्होंने कहा कि वह राहुल के इस भाषण को अपने घर पर टीवी पर देखा. अपने मोबाइल फोन के जरिए यूट्यूब पर भी भाषण को देखा. जैसे ही नेता प्रतिपक्ष के इंडियन स्टेट से जुड़ा समाचार प्राप्त हुआ, मैं घबरा गया. घबराहट के कारण उनके हाथ में थामी दूध की बाल्टी नीचे गिर गई. जिससे उनको 250 रुपये का नुकसान हुआ है.

“15 जनवरी को मोबाइल पर राहुल गांधी का भाषण सुना. जिसमें उन्होंने भारतीय राज व्यवस्था के विरुद्ध लड़ाई लड़ने की बात कही है. समाचार प्राप्त होने के समय मैं घर से बाल्टी लेकर निकला था, जैसे ही भाषण सुना तो घबराकर मेरे हाथ से दूध की बाल्टी छूटकर नीचे गिर गई. जिस वजह से 5 लीटर दूध गिर गया. इससे मुझे 250 रुपये का नुकसान हुआ है. मैं चाहता हूं कि कोर्ट राहुल गांधी के खिलाफ संज्ञान लें.”- मुकेश कुमार चौधरी, याचिकाकर्ता

राहुल गांधी ने क्या बोला था?: असल में 15 जनवरी 2025 को कांग्रेस मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था, ‘ऐसा मत सोचिए कि हम निष्पक्ष लड़ाई लड़ रहे हैं. इसमें कोई निष्पक्षता नहीं है. अगर आप मानते हैं कि हम बीजेपी या आरएसएस से लड़ रहे हैं तो आप समझ नहीं पाए हैं कि क्या हो रहा है? भाजपा और आरएसएस ने हमारे देश की हर संस्था पर कब्जा कर लिया है. अब हम बीजेपी और आरएसएसएस से ही नहीं, बल्कि इंडियन स्टेट से भी लड़ रहे हैं.’