Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

तेजस्वी यादव की यात्रा का आज दूसरा दिन, खगड़िया में RJD नेताओं के साथ करेंगे संवाद

ByLuv Kush

दिसम्बर 5, 2024
tejaswi yadav

पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों बिहार की यात्रा कर रहे हैं। अपने कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के तहत आज वह खगड़िया में रहेंगे। जहां कोसी कॉलेज मैदान में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे, जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई। तेजस्वी यादव बुधवार शाम को ही खगड़िया पहुंच चुके हैं।

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव अपनी यात्रा के दूसरे दिन खगड़िया में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलकर आगामी चुनावों को लेकर बातचीत करेंगे। खगड़िया सर्किट हाउस में राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष मनोहर यादव ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके साथ ही गुरुवार के कार्यक्रम को लेकर बातचीत की। उन्होंने बताया कि खगड़िया के कोसी कॉलेज मैदान में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। कार्यक्रम पांच दिसंबर को ग्यारह बजे से तीन बजे तक आयोजित होगा, जिसमें राजद के कार्यकर्ता शामिल होंगे।

वहीं, अपनी यात्रा के पहले दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुंगेर में आरजेडी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उनके साथ राज्यसभा सांसद संजय यादव और लोकसभा चुनाव में मुंगेर की उम्मीदवार रहीं अनिता देवी महतो समेत कई अन्य नेता भी मौजूद रहे। संगठन, शक्ति और कार्यकर्ता का बल वंचित उपेक्षित उत्पीड़ित व गरीब का दल आपका अपना सबका राष्ट्रीय जनता दल आज मुंगेर में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में पार्टी के आधार स्तंभ कार्यकर्ताओं से जमीनी फीडबैक लिया।

इधर, वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर जिस तरह से मुस्लिम समुदाय में नाराजगी है, वैसे में आरजेडी लगातार ये बताने की कोशिश कर रहा है कि वह अल्पसंख्यक समाज के साथ है और किसी भी सूरत में उनके हितों की अनदेखी नहीं होगी। इसी कवायद में तेजस्वी यादव ने मुंगेर में मुस्लिम समाज के लोगों से मुलाकात की। उन्होंने मुंगेर के तारीखी खानकाह रहमानिया जाकर मरहूम हजरत मौलाना मोहम्मद वली रहमानी साहब और उनके आबा-ओ-अजदाद को खिराज-ए-अकीदत पेश किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *