पूर्णिया में बोले गिरिराज : हिन्दू अगर बंटेंगे तो बचेंगे नहीं

पूर्णिया। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को हिन्दू समाज को एकजुटता बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हिन्दू अगर बंटेंगे तो बचेंगे नहीं। हम दंगा कराने नहीं दंगा रोकने आए हैं। कहा कि बांग्लादेशी पहले नदी के पास आकर बसते हैं। बाढ़ के बाद शहर के किनारे आकर बसने लगते हैं।

हिन्दू स्वाभिमान यात्रा के दौरान जिला स्कूल मैदान में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह लड़ाई धर्म की है, इसलिए हमें अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए सामने आने की जरूरत है। आज लव जिहाद और लैंड जिहाद चल रहा है। जब लव जिहाद हो रहा है तो फिर आप सुरक्षित कहां हैं? इसलिए समझने और संभलने की जरूरत है। हम हिन्दू को जगाने के लिए आए हैं। मेरे शरीर में एक बूंद भी खून रहेगा तो यह यात्रा चलती रहेगी। उन्होंने कहा कि देश के अंदर कहीं कश्मीर तो कहीं बहराईच जैसी घटना हो रही है। बेगूसराय और भागलपुर में मंदिर में तोड़फोड़ हो रही है।

इसे लोग विक्षिप्त की तरफ से की गई घटना बताते हैं। राजद और कांग्रेस के राहुल गांधी चाहते हैं कि गृहयुद्ध हो जाए। राहुल गांधी अपने ननिहाल इटली चले जायेंगे। मरना हमें है, इसलिए हम सभी को एक होने की जरूरत है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में बुलडोजर एक्शन पर सियासी भूचाल, NDA के अंदर भी उठी बगावती आवाज; मांझी ने कहा—“गरीबों पर नहीं, माफियाओं पर चलना चाहिए था”

    Continue reading
    बिजली महंगी होने का अलर्ट? नए वित्तीय वर्ष से हर घर, खेत और फैक्ट्री पर बढ़ेगा भार; BERC के सामने कंपनियों का बड़ा प्रस्ताव

    Continue reading