
आज दिनांक 27.05.2025, मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के पुत्र रत्न की प्राप्ति के उपलक्ष्य में भागलपुर जिला के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल बना। इस खुशी के मौके पर जिला अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर प्रसाद यादव ने मिठाई बांटकर सभी के साथ अपने उल्लास को साझा किया।
जिला अध्यक्ष ने ईश्वर से प्रार्थना की कि आगामी 2025 के विधानसभा चुनाव में इंडिया महा गठबंधन की प्रचंड जीत हो और बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में आदरणीय तेजस्वी प्रसाद यादव जी की ताजपोशी हो। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि बिहार में पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई और युवाओं को रोजगार देने वाली एक गरीब-केंद्रित सरकार बनेगी।
तेजस्वी यादव द्वारा घोषित प्रमुख घोषणाओं में शामिल हैं:
- माई-बहन मान योजना
- 200 यूनिट बिजली मुफ्त
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन में वृद्धि
- युवाओं के लिए रोजगार सृजन
- पलायन रोकने के उपाय
इंडिया महा गठबंधन का जिला स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन कल आयोजित होगा
कल, दिनांक 28.05.2025 को तिलकामांझी स्थित वृंदावन भवन में इंडिया महा गठबंधन का जिला स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन प्रातः 11:30 बजे से आयोजित किया जाएगा। इसके सफल आयोजन हेतु संयोजक एवं जिला अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर प्रसाद यादव ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों की समीक्षा की।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री मोहम्मद सैयद बसीर आलम, श्री नट बिहारी मंडल, धनेसर मंडल, पीयूष कुमार यादव सहित अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।