पटना में दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित कार ने कई को कुचला

बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे की वजह से लोगों की जान नहीं जाती हो इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला राजधानी पटना से निकल कर सामने आ रहा है। जहां दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां अनियंत्रित कार ने कई लोगों को कुचला। इसमें सभी की हालत गंभीर है।

जानकारी के अनुसार राजधानी पटना के वीरचंद पटेल पथ पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। एक अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने सड़क पर चल रहे कई लोगों को कुचल दिया है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें कई लोगो की हालत गंभीर है। इस कार पर हाईकोर्ट का स्टिकर चिपका हुआ है। इस घटना के बाद मौके से कार चालक फरार है।

घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। वहीं ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वहीं कार में बैठे अन्य लोगों पर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। कोतवाली थाने के पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है।

इधर, बताया जा रहा है कि फोर व्हीलर गाड़ी ने कई ई रिक्शा और रिक्शा को टक्कर मार दी। जिसमें कई लोग घायल हो गए। वीर चंद पटेल पथ पर बड़ा हादसा हुआ है। तेज रफ्तार फोर व्हीलर गाड़ी ने कई ई रिक्शा, रिक्शा में टक्कर मारी है। कार ने कई लोगों को कुचला है। घटना में कई लोग घायल हो गए। ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    महाबोधि मंदिर प्रबंधन में पूर्ण बौद्ध नियंत्रण की मांग तेज, 8 दिसंबर को बोधगया से पटना कूच करेंगे हजारों अनुयायी

    Continue reading
    जमुई का नागी-नकटी अभयारण्य प्रवासी पक्षियों का पसंदीदा ठिकाना, मंगोलिया से B08 कॉलर वाला राजहंस फिर लौटा

    Continue reading