गया में बालू घाट के मुंशी की गोली मारकर हत्या, आधा दर्जन अपराधियों ने दनादन बरसायी गोलियां

बुधवार की देर शाम को वारदात को अंजाम दिया गया. घटना बुनियादगंज थाना अंतर्गत शादीपुर गांव स्थित फल्गु नदी के समीप घटी. वहीं, घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार होने में सफल हो गए.

ताबड़तोड़ फायरिंग कर बालू घाट के मुंशी की हत्या : बताया जा रहा है कि अपराधी आधा दर्जन की संख्या में आए थे और ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी. इस क्रम में बालू घाट के मुंशी को दो गोलियां लगी और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना की जानकारी के बाद गया एसएसपी आशीष भारती ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी गठित कर दी है. मृतक की शिनाख्त सुजय यादव के रूप में कई गई है.

हत्या के बाद दहशत का माहौल : फिलहाल बालू घाट के मुंशी की हत्या के बाद दहशत का माहौल कायम हो गया है. वहीं, घटना की जानकारी के बाद बुनियादगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस को घटनास्थल से कुछ खोखे मिले हैं. घटना का कारण बालू के अवैध धंधेबाज और कंपनी के मुंशी के बीच कहासुनी बताया जाता है.

”बुनियादगंज थाना की पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि शादीपुर गांव में फल्गु नदी के पास एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस तरह की घटना की जानकारी के बाद फॉरेंसिक और टेक्निकल सेल की टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है. पुलिस के वरीय अधिकारी भी घटना स्थल पर रवाना हुए हैं. जल्द ही घटना करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.”आशीष भारती, एसएसपी, गया

नया रास्ता बनाए जाने को लेकर विवाद : जानकारी के अनुसार, बालू लोड वाहनों के परिचालन को लेकर एक नया रास्ता तैयार किया जा रहा था. इसी को लेकर बालू घाट की ठेकेदारी लेने वाली कंपनी के मुंशी और अवैध कारोबारी के बीच विवाद चल रहा था. इसी बीच इस तरह की घटना सामने आई है. बालू के अवैध धंधेबाज इस नए रास्ते का विरोध कर रहे थे.

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading