Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

“लालू यादव भ्रष्टाचार, गुंडों और अपराधियों के प्रतीक”, सम्राट चौधरी का RJD अध्यक्ष पर तीखा हमला

ByLuv Kush

अक्टूबर 14, 2024
IMG 5498 jpeg

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राष्ट्रीय जनता दल लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि लालू यादव को बिहार में भ्रष्टाचार, गुंडों और अपराधियों के प्रतीक बताया।

सम्राट चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, “लालू यादव के परिवार के सदस्यों से बिहार को क्या फर्क पड़ता है? लालू यादव भ्रष्टाचार, गुंडों और अपराधियों के प्रतीक हैं। लालू यादव बिहार में अपराध की पहचान हैं।”

बता दें कि हाल ही में सम्राट चौधरी ने अपने नए बंगले में प्रवेश किया है। इस दौरान पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि कोई भी उपमुख्यमंत्री इस बंगले में रहकर अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे फिर से डिप्टी CM नहीं बनना है। सरकार की ओर से उनको पांच देश रत्न मार्ग स्थित सरकारी बंगला आवंटित किया गया है।