Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

दरभंगा में चलती स्कूटी में अचानक लगी आग, युवक-युवती ने कूद कर बचाई जान

ByRajkumar Raju

जून 17, 2023
scooty

दरभंगा में शनिवार को एक चलते स्कूटी में अचानक आग लग गई। हादसे में स्कूटी पर सवार युवक-युवती ने सूझबूझ दिखाते हुए स्कूटी से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना जिले के हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र बिशनपुर गोढैला पथ पर बिशनपुर कब्रिस्तान के पास घटी। वहीं, जानकारी मिलते ही मौके पर आसपास भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसके बाद लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक स्कूटी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थी।

दरअसल, युवक और युवती लहेरीयासराय स्थित पेट्रोल पंप से बीते शुक्रवार को अपनी स्कूटी में तेल डलवाकर बिशनपुर अपने घर जा रहे थे। इसी क्रम में बिशनपुर गोढैला पथ पर बिशनपुर कब्रिस्तान के पास स्कूटी में अचानक आग लग गई। जिसके बाद स्कूटी पर सवार दोनों युवक-युवती किसी प्रकार गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई। आग लगने के बाद आसपास तथा उस रास्ते से गुजरने वालों लोगो की भीड़ लग गई।

जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर पीड़ित युवक-युवती से आग लगने के कारण के संबंध में जानकारी ली। वहीं विशनपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक-युवती लहेरियासराय से अपने घर बिशनपुर जा रहे थे। इसी दौरान स्कूटी में अचानक आग लग गई। हालांकि आग के कारणों का अभी पता नहीं चल सका। मामले की जांच की जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *