भागलपुर : फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल के निरीक्षण में ड्यूटी से गायब मिलीं दो नर्सें

भागलपुर। मरीजों से मिल रही शिकायत के बाद जांच को पहुंची टीम ने फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल में तैनात दो नर्सों को ड्यूटी से गायब पाया। आधे घंटे इंतजार के बाद दोनों नर्सें ड्यूटी पर पहुंचीं।

टीम ने इसकी सूचना अस्पताल अधीक्षक को दी है। अस्पताल अधीक्षक ने गुरुवार को दोनों नर्सों से स्पष्टीकरण मांगने का निर्णय लिया है। फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल में स्टाफ नर्स सत्यम सुमन व बुलबुल कुमारी की ड्यूटी बुधवार को दोपहर बाद दो बजे से थी।

मरीजों को इंजेक्शन, स्लाइन नहीं लगा तो मरीजों ने इसकी शिकायत अस्पताल प्रबंधन से की। सवा तीन बजे हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता, अधीक्षक नर्सिंग रीवा कुमारी, उपाधीक्षक नर्सिंग रीता कुमारी व मीनू कुमारी फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल पहुंची तो पता चला कि दो बजे से ड्यूटी शुरू है लेकिन दोनों नर्सों का पता नहीं है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    एनटीपीसी कहलगांव में बायोमास को-फायरिंग पर बड़ी कार्यशाला; डीएम ने दीप जलाकर किया शुभारंभ — अब फसल अवशेष से भी बनेगी बिजली

    Continue reading