Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिना हेलमेट बाईक चलाने निकले पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का कटा 2 हजार रुपए का चालान

ByKumar Aditya

अगस्त 28, 2024
dushyant chautala jpg

हरियाणा के फरीदाबाद में बिना हेलमेट के बाइक चलाना पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को महंगा पड़ गया है। जिस बाइक को दुष्यंत चौटाला चला रहे थे, उसका 2 हजार रुपए का चालान कटा है। ये बाइक रियासत अली के नाम से पंजीकृत है।

बता दें कि जेजेपी नेता करामत अली ने गोची में एक सार्वजनिक बैठक आयोजित की थी। इस बैठक में चौटाला मुख्य अतिथि के रूप में आये थे। पुलिस का कहना है कि कम से कम 100 जेजेपी कार्यकर्ताओं को बिना हेलमेट के गाड़ी चलाते देखा गया। ऐसे में पुलिस नंबर प्लेटों की पहचान कर रही है और इस आधार पर चालान भेजे जाएंगे।

रोड शो के दौरान कुल 15 चालान कटे

फरीदाबाद में हुए इस रोडशो के दौरान कुल 15 चालान कटे। वहीं चौटाला ने कहा कि जेजेपी पूरी तरह से चुनावी मोड में है, तैयारियां तेजी से चल रही हैं। गौरतलब है कि अजय सिंह चौटाला के नेतृत्व वाली जेजेपी और चंद्र शेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने गठबंधन की घोषणा की है। गठबंधन फॉर्मूले के तहत, जेजेपी 90 विधानसभा सीटों में से 70 पर चुनाव लड़ेगी, जबकि आजाद समाज पार्टी 20 पर चुनाव लड़ेगी।